UP Crime News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) की प्रयागराज (Prayagraj) यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही गिरोह के एक सक्रिय सदस्य अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 66.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये है.


टोयोटा इटीयोस कार में कैविटी बनाकर अवैध गांजे की सप्लाई की जा रही थी. आरोपी के कब्जे से टोयोटा इटीयोस कार, आधार कार्ड, 4 मोबाइल फोन, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड और नगद रुपये बरामद किए गए हैं. यूपी एसटीएफ ने अतरैला शिव गुलाम टोल प्लाजा थाना लालगंज मिर्जापुर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ सीओ नवेंदु कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.


ओडिशा से अवैध गांजा लाकर यूपी में सप्लाई करता था आरोपी


ओडिशा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लाई जा रही थी. गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार सिंह गाजीपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी ओडिशा से अवैध गांजा लाकर यूपी के अलग-अलग जिलों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था. यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर के लालगंज थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. लालगंज थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


एसटीएफ ने हाथी का दांत बेचने वाले गैंग का भी किया था खुलासा


इससे पहले यूपी एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाथी का दांत बेचने आए इंटर-स्टेट स्मगलर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के बैग में रखा 1,800 ग्राम का हाथी दांत भी बरामद हुआ था. एसटीएफ ने कार को भी सीज किया था, जिसका इस्तेमाल हाथी दांत की तस्करी के लिए किया जा रहा था. दोनों तस्कर अंकुर माथुर और रजत पवार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव के पास उपवन कॉलोनी में हाथी दांत का सौदा करने आए थे. उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद कार सवार दोनों तस्करों को दबोचा गया था.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, बोले- 'इसका जवाब...'