UP News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanatha) और राम मंदिर (Ram Mandir) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गोंडा (Gonda) के कटरा के रहने वाले ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल, मेल आईडी, दो वाई-फाई राउटर और सीसीटीवी डीवीआर बरामद हुए हैं. दोनों की गिरफ्तारी थाना विभूति खंड गोमती नगर क्षेत्र से हुई है. भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को एक धमकी भरा मेल आया था, जिसमें ये धमकी दी गई थी.


दूसरे तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सोशल मीडिया पर अयोध्या के राम मंदिर से संबंधित नफरत भरे बयान पोस्ट करने के आरोप में 24 साल को एक व्यक्ति को झांसी से गिरफ्तार किया है. एटीएस की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकरयाना निवासी हाफिज जिब्रान मकरानी को एटीएस की एक टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया.


मकरानी पर उकसाने वाले पोस्ट करने का आरोप


मकरानी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर नफरत भरी टिप्पणी पोस्ट कर लोगों को बाबरी मस्जिद विध्वंस का बदला लेने के लिए उकसाया. आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सघन अभियान के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट को ‘स्कैन’ करते समय एटीएस को आरोपी का पोस्ट नजर आया. बयान में कहा गया, "मकरानी के मोबाइल फोन से बाबरी मस्जिद के विध्वंस का बदला लेने के लिए उकसाने वाले कई आपत्तिजनक पोस्ट और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जाना पाया गया है."


एटीएस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 505 (2) (दो वर्गों के बीच नफरत और दुश्मनी को बढ़ावा देने वाले बयान देना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- PM Modi Letter: पीएम मोदी ने मीरा मांझी के घर पी थी चाय, अब खत लिखकर कही ये बात