Ghazipur News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हत्या के एक 13 साल पुराने मामले में वांछित चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रहलाद गोंड को महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सोमवार को की गई, जिससे लंबे समय से फरार चल रहे इस शातिर अपराधी पर एसटीएफ ने शिकंजा कस दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त प्रहलाद गोंड गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के डहरा कला गांव का रहने वाला है. वह वर्ष 2012 में सैदपुर में हुई एक हत्या के मामले में नामजद था और तभी से फरार चल रहा था. गाजीपुर पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
साल 2006 में प्रहलाद गोंड ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक राजेश कुशवाहा की गोली और चाकू से हत्या कर दी थी. इस मामले में वह जेल गया, लेकिन कुछ समय बाद जमानत पर छूट गया. प्रहलाद को आशंका थी कि राजेश की हत्या का बदला लेने के लिए उसकी भी हत्या की जा सकती है. इसी डर और रंजिश में उसने वर्ष 2012 में अपने भाई के साथ मिलकर अनिल यादव नाम के युवक की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया.
13 साल से महाराष्ट्र में छिपा था अपराधीएसटीएफ को सूचना मिली थी कि प्रहलाद गोंड महाराष्ट्र के ठाणे जिले के घुरसुंगी इलाके में रह रहा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एकनाथपुरम पावर हाउस इलाके से की गई. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ हत्या, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं. एसटीएफ ने अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
अपराधियों के विरुद्ध एसटीएफ चला रही अभियानगौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से फरार और इनामी अपराधियों की तलाश में जुटी है. एसटीएफ की अलग-अलग टीमें विभिन्न जिलों और राज्यों में छिपे ऐसे अपराधियों को खोज निकालने के लिए लगातार अभिसूचना संकलन और सटीक कार्रवाई कर रही है. हाल के महीनों में एसटीएफ ने दर्जनों इनामी अपराधियों को दबोचकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का काम किया है. एसटीएफ का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाया जा सके और न्याय प्रक्रिया को मजबूती दी जा सके.
ये भी पढ़ें: आगरा: रिश्ते हुए तार-तार... प्रॉपर्टी के लालच में पति पत्नी की हत्या, मां ने अपने ही बेटे-बहु को दिए जहर वाले लड्डू