उत्तर प्रदेश में जहरीले कफ सिरप मामले में लगातार यूपी एसटीएफ़ द्वारा ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में एसटीफ ने कफ सिरप की तस्करी मामले के आरोपी आलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आलोक एसटीएफ का ही बर्खास्त सिपाही है. उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.
कफ सिरप मामले में आलोक सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था, जिसके बाद से उसकी तलाश में पुलिस की टीम के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भी कुछ दिनों से सरेंडर करने की फिराक में था लेकिन, उससे पहले ही एसटीएफ ने उसे दबोच लिया.
कफ सिरप मामले में आरोपी आलोक गिरफ़्तार
आरोप है कि आलोक सिंह ने कुछ समय में ही करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर ली थी. यूपी एसटीएफ इस पूरे मामले में उसकी संलिप्तता की गहराई से जांच कर रही हैं. इस पूरे रैकेट में उसकी भूमिका भी अहम रही है. उसका संबंध वाराणसी के अमित टाटा से भी रहा है. जिसकी गिरफ्तारी भी पहले की जा चुकी है.
यूपी एसटीएफ आरोपी आलोक सिंह की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी कर रही है. जाँच में इस पूरे सिंडिकेट में पूर्वांचल के एक बाहुबली का नाम भी सामने आ रहा है. जो इन्हें सरंक्षण दे रहा था.
यूपी में इन दिनों कफ़ सिरप का मामला सुर्खियों में बना हुआ हैं, इस मामले में आलोक सिंह का साथ और कफ़ सिरप के सरगना शुभम् जायसवाल पहले ही दुबई भाग चुका है. जबकि उसके पिता भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था. भोला कोलकाता एयरपोर्ट से थाईलैंड भागने की फिराक में था. कफ सिरप मामले में अब तक 40 एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले को लेकर सियासत भी जमकर देखने को मिल रही है, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी इस मामले को उठा चुके हैं.