इस साल की उत्तर प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम की आयोजन तारीख उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा घोषित कर दी गई है. आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस साल की यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 281 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा. यूपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा जैसे – पीडब्ल्यूडी, हाउसिंग एंड अर्बन प्लानिंग डिपार्टमेंट, नगर विकास विभाग आदि.


ऐसे होगा चयन –


यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम में कैंडिडेट्स का चुनाव लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. जो कैंडिडेट्स सभी चरण पार कर लेंगे उनका ही सेलेक्शन फाइनल होगा. इस बारे में कमीशन का कहना है कि ‘इंटरव्यू के समय सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स का वैरीफिकेशन किया जाएगा’. इस समय कैंडिडेट्स को अपने साथ चार रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होंगी. इन चार फोटोज में से दो अनअटेस्टेड होंगी और दो फोटोज कैंडिडेट ने जिस संस्थान से पढ़ाई की है उसके एचओडी से अटेस्टेड होनी चाहिए. फोटो इंस्टीट्यूशन के हेड से भी अटेस्टेड हो सकती हैं.


इसके साथ ही इन दो फोटोज को कोई गजेटेड ऑफिसर भी अटेस्ट कर सकता है. केवल इतना जरूरी है कि इंटरव्यू के समय कैंडिडेट के पास अटेस्टेड फोटोज जरूर हों.


ये परीक्षा भी हो चुकी है –


इस बीच कमीशन ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस (प्री) असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट/रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर सर्विसिस (प्री) परीक्षा 2021 का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया था. कुछ ही समय बाद इस परीक्षा की आंसर-की जारी हुई थी और ऑब्जेक्शन रेज करने की तिथि भी. हालांकि अब इस परीक्षा के लिए ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि निकल चुकी है.


यह भी पढ़ें:


India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स 


UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट