लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जगदम्बिका पाल ने कड़ा तंज कसा है. एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से देश को भ्रमित करने की कोशिश की, वह उनकी राजनीति का तरीका दर्शाता है.
जगदम्बिका पाल ने कहा, 'राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते समय कहा था कि आज वह ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे. देश के लोगों को लगा कि वह कोई बड़ा खुलासा करेंगे. लेकिन जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह दिखाता है कि जो बादल गरजते हैं, वे बरसते नहीं.'
क्या बोले बीजेपी सासंद जगदम्बिका पाल?
भाजपा सांसद ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ वाली राजनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'एक तरफ राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलने की बात करते हैं, दूसरी तरफ ‘हाइड्रोजन बम’ की धमकी देते हैं.
वहीं उन्होंने कहा यह उनके विचारों और आचरण में विरोधाभास दिखाता है. देश को गुमराह करने की राजनीति अब नहीं चलेगी.' पाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. ऐसे में विपक्ष के नेता को रचनात्मक राजनीति करनी चाहिए, न कि भड़काऊ बयानबाजी.
सांसद ने राहुल गांधी पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जब समय आता है तो वह ठोस प्रमाण या योजनाएं प्रस्तुत नहीं कर पाते. सांसद ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की जनता अब भली-भांति समझ चुकी है कि कौन केवल बयानबाजी करता है और कौन वास्तव में काम करता है.
उन्होंने कहा, 'भाजपा विकास, सुशासन और राष्ट्रहित की राजनीति कर रही है, जबकि कांग्रेस और उसके नेता केवल सुर्खियों के लिए बयान देते हैं,' जगदम्बिका पाल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान पर भाजपा इसे कांग्रेस की रणनीति में भ्रम फैलाने वाला करार दे रही है, जबकि कांग्रेस इसे सरकार पर हमला करने का नया तरीका बता रही है.