उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय दिख रहा है. बीते दो दिनों से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही हैं, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यूपी में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है जिसे देखते हुए कई जिलों में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है.
यूपी में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, संभल, रायबरेली और अलीगढ़ के स्कूलों में आज छुट्टी का ऐलान किया गया है. भारी बारिश और जल जमाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया है.
मुरादाबाद में भी बंद रहेंगे स्कूल
यूपी के मुरादाबाद में भी लगातार हो रही बारिश की वजह से डीएम अनुज सिंह ने दो सितंबर को स्कूलों में छुट्टी रखने की घोषणा की है. डीएम के निर्देश पर जिले में संचालित सभी बोर्ड के नर्सरी से क्लास 12 तक के सभी स्कूलों में 2 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है.
मुरादाबाद डीएम दफ़्तर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जनपद में अत्यधिक बारिश के कारण जिले के सभी बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त सरकारी व अर्ध सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाता है. इस संबंध में सभी विभागों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है.
जिला प्रशासन ने लिया फैसला
बारिश की वजह से जिला प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले से परिजनों और स्कूली बच्चों को काफी राहत मिली है. ख़राब मौसम में बच्चों के लिए स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. उन्हें कई जगहों पर जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या से दो चार होना पड़ता हैं
बता दें कि यूपी में बीते रविवार से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है. आज मंगलवार को भी मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.