UPRVUNL AE Recruitment 2022 Last Date Today: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले असिस्टेंट इंजीनयिर पदों पर भर्ती (UPRVUNL AE Recruitment 2022) निकाली थी. इन पदों (UP Government Job) पर आवेदन की प्रक्रिया कुछ समय से चल रही है और अब इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आपने अभी तक इन पदों (UP Sarkari Naukri) के लिए अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. आज यानी 14 जून 2022 दिन मंगलवार आवेदन की लास्ट डेट है. यूपीआरवीयूएनएल रिक्रूटमेंट 2022 (UPRVUNL Recruitment 2022) के अंतर्गत कुल 123 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer Trainee) ईएंडएम/सिविल के पद भरे जाएंगे.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई–


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited) के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको यूपीआरवीयूएनएल (UPRVUNL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - uprvunl.org


वैकेंसी डिटेल्स–


एई मैकेनिकल – 61 पद


एई इलेक्ट्रिकल – 28 पद


एई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन – 17 पद


एई कंप्यूटर साइंस – 05 पद


एई सिविल – 12 पद


अन्य जरूरी जानकारियां –



  • इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए.

  • कैंडिडेट को देवनागरी स्क्रिप्ट की भी जानकारी होनी चाहिए.

  • इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष तय की गई है.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1180 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी को 826 रुपए शुल्क देय होगा.


नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI