Azam Khan IT Raid: उन्नाव में समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने शिरकत की. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. नरेश उत्तम ने कहा की बीजेपी सरकार में बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है, आजम खान देश के बड़े व सीनियर नेता हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा की आजम खान व उनके परिवार को जान बूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

Continues below advertisement

पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी नेता अन्नू टंडन ने उन्नाव सदर क्षेत्र स्थित एक रिजॉर्ट में सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा की 2024 में सपा की पूरे प्रदेश में हवा है. उन्होंने कहा की हम पूरे प्रदेश में प्रयास करेंगे कि समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी खड़ा हो. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा नेता आजम खान पर आईटी की छापेमारी पर बयान देते हुए कहा की जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से बदले की भावना से कम हो रहा है. उन्होंने कहा की आजम खान कई बार विधायक रहे, कई बार सांसद रहे, कई बार मंत्री रहे देश की जानी-मनी हस्ती हैं. उनको जानबूझकर और उनके परिवार को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सनातन धर्म पर की जा रही  टिप्पणीयों पर बोलते हुए कहा की हम संविधान सम्मत की बात करते हैं. हमारे नेता अखिलेश यादव हैं, वह सभी जातियों सभी धर्म का सम्मान करते हैं, किसी पर भी टिप्पणी नहीं करते. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिंसा कोई भी हो कहीं भी हो यह देश हिंसा पर विश्वास नहीं करता है. यह देश हिंसा से जल भी चुका है, सबको आपस में प्रेम से रहना चाहिए. जानबूझकर भारत सरकार और राज्य सरकार खासकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो विष बमन कर रही हैं समाज में विषमता पैदा कर रही हैं. उसे एक तरीके की हिंसा हो रही है, हमारे नेता अखिलेश यादव ने किसी धर्म, किसी जाति, संप्रदाय पर कोई टिप्पणी नहीं करते हैं. समाजवादी पार्टी सभी धर्म, सभी जातियों और सभी महापुरुषों का सम्मान करती है.

Continues below advertisement

UP News: बिहार के शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर एसटी हसन की प्रतिक्रिया, सपा सांसद बोले- 'रामचरितमानस बहुत पुराना ग्रंथ'