UP Crime News: सहारनपुर में बदमाशों ने लूटपाट के बाद दंपति से हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने वारदात का कारण पैसों की तंगी को बताया. अजीबोगरीब मामला थाना मंडी के मदन पुरी कॉलोनी का है. शुक्रवार की रात वारदात को अंजाम देने चार बदमाश घर पर आए. दो बदमाश घर के अंदर घुस गए और दो दरवाजे पर पहरा देने लगे. बदमाशों की नीयत युधिष्ठिर ठक्कर के घर को निशाना बनाना था. युधिष्ठिर ठक्कर बीजेपी नेता कृष्ण लाल ठक्कर के बड़े भाई हैं. 


चार बदमाशों ने व्यापारी के घर पर बोला धावा


रात 12 बजे युधिष्ठिर ठक्कर पूनम बेकरी से घर आए. उन्होंने घर का दरवाजा बंद कर लिया. बाहर खड़े बदमाश चौकन्ना हो गए. पहले से अंदर मौजूद दोनों बदमाशों ने पति-पत्नी को बंधक बना लिया. घर में पूनम बेकरी के मालिक युधिष्ठिर ठक्कर की पत्नी भी थी. बंधक बनाने के बाद उन्होंने 1.35 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद फरार होने से पहले बदमाशों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी. बदमाशों ने घर में रखे 1.35 लाख रुपए और सोने की अंगूठी लूट लिया.


दंपति को बंधकर बनाकर 1.35 लाख की लूट


पीड़ित ने बताया कि दो बदमाश घर के बाहर पहरा दे रहे थे. लूट का विरोध करने पर व्यापारी को तमंचा की बट मारकर घायल कर दिया. जाते समय उन्होंने दंपति से हाथ जोड़कर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि पैसों की जरूरत की वजह से लूट की घटना को अंजाम देना पड़ रहा है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. आसपास के सीसीटीवी को इट्ठा किया गया है. फुटेज में चार बदमाश नजर आ रहे हैं. चारों की पहचान नहीं हो पाई है. लूट की घटना को अंजाम देनेवाले लुटेरे पुलिस की जल्द गिरफ्त में होंगे. पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए पूछताछ कर रही है. 


Bareilly News: सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत मामले में एक्शन, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज