Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आज लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जिले से गुजरने वाली राप्ती नदी खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. नदी का जलस्तर 5 से 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रहे जल स्तर के कारण प्रशासन ने जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
बारिश से हजारों एकड़ की फसल बर्बादबाढ़ और जलभराव से दर्जनों घर गिर गए हैं, इसके अलावा यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बाढ़ का पानी खेतों में घुसने से हजारों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है. तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नेपाल की पहाड़ियों से आ रहे पानी के कारण दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं.
ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावितभारी बारिश के बाद नाले का पानी बनघुसरी, भवनियापुर, भैरही, परसहवा, बदरहिया, पिठ्ठा शांति पुरवा मैटहवा, विजयीडीह, रमगढीया, औरहिया, ननुहावपुर गांव के घरों में घुस गया, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों को अपना कीमती सामान ऊंची जगहों पर रखना पड़ा.
जिलाधिकारी ने लोगों से की ये अपीलभारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है. वहीं प्रशासन लगातार बाढ़ के हालातों पर नजर बनाए हुए है. बिजलीघरों में पानी घुसने के कारण बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई है.
आठ अक्टूबर तक नहीं थमेगी बारिशवहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आठ अक्टूबर तक बारिश थमने वाली नहीं है. हालांकि नौ अक्टूबर को इससे राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेस में मानसून की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी लेकिन बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के कारण अभी भी 10 अक्टूबर तक इसी तरह बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर-वेस्ट यूपी में आज के लिए रेड अलर्ट जारीस्काईमेट ने बताया कि यूपी के बरेली, मुरादाबाद, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के दौराम मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं. वहीं आईएमडी ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और 7 अक्टूबर के लिए उत्तराखंड व उत्तर-पश्चिमी यूपी के लिये रेड अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: