रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक शफीक अहमद अंसारी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के टांडा में अतिक्रमण पर हो रही करवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

उन्होंने व्यापरियों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा हर जगह धवस्तीकरण की करवाई हो रही है. आज मैं खुल के बात कर रहा हूं जनता ने चुना है हमें, जनता की तकलीफों को हम नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा. उन्होंने कहा मैं आपसे वादा करता हूं आप मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलिए जो मेरा हाल होगा वही आपका हाल होगा.

जो मेरा हाल होगा वहीं आपका हाल होगा: शफीक अहमद अंसारी

उन्होंने लोगों से कहा जो मेरा हाल होगा वह आपका हाल होगा, अगर मैं जेल जाऊंगा तो आप भी जेल जाओगे उन्होंने व्यापरियों को संबोधित करते हुए कहा कानूनी लड़ाई लड़ो, ऐसे हार मानने से कुछ नहीं होगा, उन्होंने व्यापरियों को संबंधित करते हुए यहां तक कह डाला अगर टांडा की मार्केट टूटती है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. 

दरअसल टांडा की मार्केट में अवैध अतिक्रमण को लेकर पीडब्ल्यूडी प्रशासन द्वारा  व्यापरियों को नोटिस जारी किए गए हैं  जिसको लेकर विधायक शफीक अहमद अंसारी ने व्यापरियों के साथ मीटिंग की और दुकानें ना टूटने को लेकर  व्यापरियों को अश्वासन देते हुए  उन्होंने अपने इस्तीफे तक की बात कह डाली. 

मीडिया से बातचीत में क्या बोले विधायक

वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक शफीक अहमद अंसारी ने कहा, यहां पर लगभग 1000 दुकानदार ऐसे हैं जिनकी बाप दादा इलाही यहां पर दुकानें हैं  और काफी अर्से से यहां पर दुकानें हैं  पुरानी दुकानें हैं  और वह पीडब्ल्यूडी से हटकर हैं यह इनकी अपनी दुकानें हैं पीडब्ल्यूडी  ने इनको अनावशयक नोटिस दिये थे उसको लेकर व्यापरियों ने मुझे बुलाया था. 

उन्होंने कहा व्यापरियों ने हाई कोर्ट में स्टे डाला था जिसमें पीडब्ल्यूडी का नोटिस निरस्त करते हुए स्टे दिया गया है और भी दुकानदरों ने रिट डाली है. मैं समझता हूं बहुत जल्द इसमें सबको न्याय मिलेगा. 

इस्तीफे के सवाल पर क्या बोले विधायक

वहीं इस्तीफे की बात पर पूछे गए सवाल पर  विधायक शफीक अहमद अंसारी ने हामी भरते हुए कहा, बिल्कुल मैने यह कहा है और मैं आज भी कह रहा हूं की अगर नाजायज, लोगों के साथ ज्यादती हुई तो हम इस्तीफा दे देंगे क्योंकी हमें अधिकारी नहीं चुनते जनता चुनती है.  

वहीं उन्होंने कहा बात जायज है, अगर ऐसा हुआ तो जैसा यह सब मेरे साथ रहेंगे हमें विधायक रहने का कोई औचित्य नहीं है हम इस्तीफा दे देंगे. वहीं कुछ दुकानों पर मिले स्टे पर तीन महीने के लिए स्टे होने की बात पर विधायक शफीक अहमद अंसारी ने कहा यह तीन महीने का स्टे नहीं है परमनेंट स्टे रहेगा.