UP Suicide Case News: यूपी के गोरखपुर में मंगलवार (7 मई) का एक रेलकर्मी ने पत्‍नी के साथ फंदे पर लटककर घर में ही जान दे दी. आपसी कलह में दोनों के सुसाइड करने की बात‍ सामने आ रही है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि आपसी कलह की वजह से दोनों ने सुसाइड किया है. देर रात दोनों बच्‍चों को खाना खिलाकर सुलाने के बाद दंपत्ति ने दूसरे कमरे में सुसाइड कर लिया. उन्‍हें दो मासूम बच्‍चों का भी ख्याल नहीं आया.


गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के डेयरी कालोनी में मंगलवार की सुबह दंपत्ति की लाश घर में पुलिस ने फंदे पर लटकते पाई. रेलकर्मी और उसकी पत्‍नी की तरफ से आपसी कलह की वजह से आत्‍महत्‍या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पूर्वोत्तर रेलवे कारखाना में तैनात रामकृपाल कुशवाहा (उम्र 38 वर्ष) की पहली पत्नी ममता का 2022 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था. पहली पत्नी की मौत के बाद रामकृपाल ने दो बच्‍चों की परवरिश के लिए 2023 में कुमकुम कुशवाहा (36 वर्ष) से दूसरी शादी कर ली.


मृतक ने की थी दूसरी शादी 


रामकृपाल और उनकी दूसरी पत्नी के बीच अक्‍सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. बच्‍चों की परवरिश को लेकर रामकृपाल अक्‍सर परेशान रहता था. पत्‍नी कुमकुम से बच्‍चों का ध्‍यान रखने के लिए कहता तो दोनों के बीच विवाद हो जाता. बताया जा रहा है कि रामकृपाल को लगता था कि कुमकुम उसके बच्‍चों 10 साल के बेटे और सात साल की बेटी का ख्याल नहीं रखती है. आस-पड़ोस के लोगों की मानें तो दोनों के बीच अक्‍सर विवाद होता रहा है.


विवाद के बाद रेलकर्मी उठाया खौफनाक कदम


सोमवार की रात भी रामकृपाल और उनकी दूसरी पत्नी कुमकुम कुशवाहा के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ. झगड़े के बाद रामकृपाल ने दोनों बच्चों को खाना खिलाया. इसके बाद बच्चे अपने कमरे में और रामकृपाल-कुमकुम अपने कमरे में सोने चले गए. रात में बच्चों को सुलाने से पहले रामकृपाल ने उनसे कहा था कि सुबह स्कूल छोड़ने चलेंगे, लेकिन सोमवार को रात में ही रामकृपाल और कुमकुम ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


बच्चों को कमरे से कुछ आहट मिली तो उन्होंने जाकर देखा. माता-पिता को फंदे से लटका देखकर उन्होंने डेयरी कॉलोनी में ही रहने वाले चाचा को फोन किया. चाचा ने फोन कर तुरंत कुछ पड़ोसियों को मौके पर भेजा और खुद भी वहां पहुंचे. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें: 'उनके परिवार को काबा भाता है अयोध्या काशी नहीं', रामगोपाल यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज