रायबरेली से कांग्रेस सासंद राहुल गांधी आज यानी (10 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. राहुल गांधी दो दिनों तक यहां रहेंगे. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं राहुल के दौरे पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला रोककर विरोध प्रदर्शन किया है. 

Continues below advertisement

इस दौरान पुलिस ने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह को और कार्यकर्ताओं को रास्ते हटाना चाहा तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई है. वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी निंदा की है. 

क्या बोले कांग्रेस नेता?

दिनेश सिंह के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर मीडिया से बात करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि, बड़ी छोटी हरकत है बड़ी ओछी हरकत है आप सुनते हैं न कि अपनी गली में खड़े होकर कौन ललकारता है, आज दिनेश प्रताप सिंह अपनी गली के बाहर 50-60 लोगों को बामुश्किल इकट्ठा कर पाए जिसमें से आधे लोग राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. 

Continues below advertisement

वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह उनकी क्षमता को और राहुल गांधी की लोकप्रियता को दर्शाता है, वहीं उन्होंने बताया कि लोग राहुल गांधी से हाथ मिला रहे थे और लोग भाजपा का झंडा लेकर उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे. 

कांग्रेस नेता ने दिनेश सिंह पर बोला तीखा हमला

इसी बीच कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने दिनेश प्रताप सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि यह कहीं न कहीं उन्हें अपने मंत्री पद को बचाने की जद्दोजहद है, इसके अलावा कुछ नहीं है. लेकिन मंत्री पद की जद्दोजहद के तहत उन्हें कम से कम अपनी गली से बाहर निकलना चाहिए था. 

वहीं कांग्रेस नेता ने अटल बिहारी की कुछ पंक्तियों का हवाला देते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उन्हें अटल बिहारी बाजपेयी की उस पंक्ति को याद करने चाहिए था जिसमें वह कहते थे कि, 'छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता'.

दिनेश सिंह पर साधा निशाना 

इसके अलावा दीपक सिंह ने कहा कि दिनेश सिंह मंत्री भी भले ही उन्होंने चारों धाम की यात्रा की है, जब वह बसपा में गए तब उन्होंने कहा था कि मायवती ने हमें राजनीतिक रूप से जन्म दिया है फिर उन्होंने उन्हें ही गाली दी. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव ने उनकी रक्षा की लेकिन उन्होंने उनको बुरा-भला कहा था. 

वहीं उन्होंने कहा कि वह सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के लिए कैसे शब्द बोलते हैं. इस बात से रायबरेली और देश की मीडिया पूरी तरह वाकिफ है. आज राहुल गांधी के सामने आज लोगों को लेकर खड़े हुए उससे लगता है कि महापुरुषों की धरती पर कोई ऐसी कायराना हरकत करेगा तो रायबरेली उसे हरगिज माफ नहीं करेगा. 

बता दें राहुल गांधी अखिलेश और तेजस्वी के पोस्टर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने देश में क्रांति में पैदा की और वह वोटों के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं वो संघर्ष जारी रहेगा और सभी चीजें संविधान के अनुरूप होनी चाहिए.