Azamgarh School Girl Death Case: नोएडा जिले में निजी स्कूलों को बंद करने के ऐलान का मिला जुला असर देखने को मिला. कुछ स्कूलों पर ताला लटका मिला और कुछ खुले रहे. सुबह के समय अभिभाविकों में संशय की स्थिति रही. बता दें यूपी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर आज 8 अगस्त को पूरे प्रदेश में संचालकों ने तालाबंदी का ऐलान किया था. प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के ऐलान का नोए़डा में मिला जुला असर रहा. कई स्कूलों के बच्चे ड्रेस पहन कर सोसाइटी के बाहर खड़े रहे. कुछ देर बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा.


स्कूल बंद के एलान का नोएडा में मिला जुला असर


स्कूल बंद करने की वजह आजमगढ़ में एक छात्रा की खुदकुशी मामला और स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी का विरोध था. आजमगढ़ की रहने वाली छात्रा चिल्ड्रन गर्ल स्कूल में पढ़ती थी. 31 जुलाई को उसने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. परिजनों ने प्रिंसिपल और टीचर पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि प्रिंसिपल और टीचर छात्रा का लगातार उत्पीड़न कर रहे थे. आहत होकर छात्रा खुदकुशी जैसा घातक उठाने को मजबूर हुई. मामले में पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


यूपी स्कूल एसोसिएशन ने किया था बंद का आह्वान


प्रिंसिपल और टीचर की गिरफ्तारी के विरोध में एकजुटता दिखाते हुए अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने 7 अगस्त को बैठक बुलाई. बैठक में फैसला लिया गया कि पूरे प्रदेश में सभी बोर्ड के प्राइवेट स्कूल 8 अगस्त को बंद रखे जाएंगे. स्कूल एसोसिएशन के फैसले को देखते हुए कई स्कूलों ने 7 अगस्त की देर रात तक परिजनों को मैसेज कर स्कूल बंद होने की सूचना दे दी थी, लेकिन जिले में कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने आज स्कूल को खुला रखा है और बच्चे सुबह स्कूल गए हैं. 


UP Politics: राज्यसभा में जयंत चौधरी के इस कदम ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें, अखिलेश यादव को लग सकता है बड़ा झटका