प्रयागराज के SI चंद्रदीप निषाद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.बाढ़ में गंगा जी मे बढ़ने पर एक वीडियो में वे गंगा जी की पूजा करते तो वहीं बाद के वीडियो में वो गंगा नदी में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस दिन का बताया जा रहा है, जब गंगा नदी का पानी उनके घर तक पहुंच गया था. इसमे पहले उन्होंने गंगा मैया की पूजा की, फिर अलग-अलग समय पर तैरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए.

जानकारी के मुताबिक SI चंद्रदीप निषाद वर्तमान में प्रयागराज में हाईकोर्ट के एक जज के यहां PSO के पद पर तैनात हैं. वो पुलिस विभाग में सेवाएं देने के साथ राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी हैं. यूपी पुलिस में वे स्विमिंग चैंपियन भी रह चुके हैं. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर 25 हज़ार से अधिक फॉलोवर हैं.

हर साल गंगा में छलांग लगाते हैं SI चंद्रदीप निषाद

एबीपी न्यूज़ की टीम जब SI चंद्रदीप निषाद के घर पहुंची तो वह घर पर मौजूद नहीं थे. हमने उनके परिजनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन बेटे ने बातचीत में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. हालांकि पूछने पर उसने कहा हर साल गंगा मैया हमारे घर तक आती हैं और तैराकी हमारे पापा की रोज की आदत है. वायरल वीडियो को लेकर खुशी जताते हुए उन्होंने हाथ जोड़ लिए.

घर के पास मौजूद कुछ अन्य लोग भी नदी में नहा रहे थे. बातचीत में उन्होंने बताया कि वे भी पेशे से तैराक हैं और अपने बच्चों को भी तैराकी सिखा रहे हैं. स्थानीय नाविकों ने भी SI चंद्रदीप के वायरल होने पर खुशी जताई. एक नाविक ने कहा कि हमारे बीच का कोई वायरल हो रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है. हम सब गंगा मैया के भक्त हैं.

लगातार शेयर कर रहे हैं वीडियो

बता दें पिछले कई दिनों से SI चंद्रदीप चर्चा में बने हुए है. जबसे उनके द्वार पर गंगा जी आईं हैं तबसे उनकी रोज नई नई वीडियो सामने आ रही है. जिसको लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. इसी के साथ उनकी इन वीडियो पर लोगों की संयुक्त प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.