मथुरा. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कृष्णजन्म भूमि को लेकर दायर याचिका पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत आस्थाओं का केंद्र है, हम सर्वोच्च न्यायालय पर विश्वास रखते हैं. न्यायिक प्रक्रिया में ही हमारी आस्था और विश्वास है. इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये देश भगवान कृष्ण की धरती है, बाबा विश्वनाथ की भूमि है, लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है. हम सब और हमारी सरकार न्याय पर विश्वास करते हैं. हमें न्यायालय पर पूरी उम्मीद है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के पास स्थित शाही ईदगाह मस्जिद को वहां से हटाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर की गई है. इसमें आरोप लगाया गया है कि 17वीं शताब्दी में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर हिंदू मंदिर को तोड़कर इस मस्जिद को बनाया गया था.


राजनीति से प्रेरित है किसान बिल का विरोध


मथुरा प्रवास पर आये श्रीकांत शर्मा ने कृषि बिल को लेकर विपक्ष ओर किसानों के विरोध को लेकर कहा कि यह सब राजनीति से प्रेरित है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, विपक्ष बेनकाब हुआ है. आलू की फैक्ट्री लगाने वालों का किसानों से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है.


उन्होंने कहा कि दलालों की दलाली समाप्त हो गई है. उर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराने का यह अभियान है, एमएसपी पर भी किसानों को गुमराह किया गया था. उन्होंने कहा कि सभी किसान इसका सम्मान कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


ढोल-नगाड़े के साथ कुर्की की कार्रवाई, रायबरेली के इस बड़े अपराधी की एक करोड़ की संपत्ति जब्त


प्रयागराज: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के शूटर पर कसा शिकंजा, दो मंजिला लॉज पर चला बुलडोजर