UP Congress News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गुरुवार रात पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई को भंग कर दिया. पार्टी महासचिव औऱ सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कमेटी, जिला, शहर एवं ब्लाक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है.
कांग्रेस हाईकमान के इस निर्णय को साल 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओवरहॉलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. अजय राय ने साल 2023 के अगस्त में यूपी कांग्रेस केअध्यक्ष का पद संभाला था. कमान संभालने के बाद से वो लगातार पूरी नई कार्यकारिणी की मांग कर रहे थे.
हालांकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी कमेटी की ओवरहॉलिंग नहीं हो पाई थी. अब 2024 के नतीजे सबके सामने हैं और कांग्रेस को वर्ष 2027 के यूपी चुनाव के लिए नए सिरे से अपनी बिसात बिछानी है.
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 150 सीटों पर करेगी प्रभारियों का ऐलान! यही बनेंगे उम्मीदवार
सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं राययूपी कांग्रेस अध्यक्ष सभी 75 जिलों के दौरे कर चुके हैं और अब वह उन जिलों से ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कवायद में लगे हैं. इसी कड़ी में पुरानी कार्यकारिणी बनाकर नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी जिसमें नए और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी जो 2027 के रण के लिए अभी से पूरी तरीके से तैयार हो जाएं.
लोकसभा चुनाव में 6 सीटें जीतने के बाद उत्साहित कांग्रेस ने विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव नहीं लड़ा. ऐसे में कांग्रेस अब 2027 के लिए नई रणनीति बनाने के क्रम में अहम फैसले ले सकती है.
अगर INDIA गठबंधन के तहत चुनाव होता है तो कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि वह लगभग डेढ़ सौ सीटों पर चुनाव लड़े और इस लिहाज से भी यह कार्यकारिणी बनाई जाएगी. जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत मानती है वहां से ऐसे लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी जाए जो 2027 का के चुनाव में फतह करने में अहम जिम्मेदारी निभा सकें.