UP Politics: बसपा अध्यक्ष मायावती के पीडीए वाले बयान पर सपा ने पलटवार किया है. प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने आरोप लगाया कि चार बार की मुख्यमंत्री रहीं मायावती बीजेपी आईटी सेल की तरफ से मिला मैटर बोलती हैं. उनकी मजबूरी समझी जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा. बहुजन समाज पार्टी की बड़ी नेता को सच मालूम है. आदिपुरुष फिल्म पर अखिलेश और शिवपाल यादव के विरोध का सपा नेता ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम आस्था का विषय और प्रतीक हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र, कथा, कहानी सदियों से लोग सुनते आ रहे हैं. आज बीजेपी के लोग सिर्फ नफरत फैलाना चाहते हैं. उन्होंने भगवान राम के नाम पर चंदा चोरी की. राम मंदिर के नाम पर जमीन घोटाला किया.


'सपा की नींव भगवान राम के चरित्र से है'


रामायण के कलाकारों ने भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सपा की नींव भगवान राम के चरित्र से आती है. सपा के लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति पर भी उन्होंने टिप्पणी की. सुनील सिंह साजन ने कहा कि सपा में लगातार प्रभारी बनते रहे हैं. विधानसभा, जिले, मंडल के प्रभारी बनाए गए हैं. अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. बूथ और सेक्टर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम हो रहा है. सपा ने बीजेपी को हराने के लिए तैयारी की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के नेता लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं.


बिजली संकट पर क्या बोले सुनील सिंह?


कन्नौज से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अटकलों पर सुनील सिंह ने कहा कि फैसला पार्टी करेगी. प्रदेश में बिजली संकट पर भी सुनील सिंह साजन ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री एक दूसरे के खिलाफ हैं. भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच लोगों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य मंत्री दूसरे राज्यों से संवेदनाएं जता रहे हैं और सरकार समीक्षा कर रही है. आखिर सरकार किस बात की समीक्षा कर रही है. पिछले 6 वर्षों के दौरान बिजली उत्पादन के क्षेत्र में क्या काम हुआ. सुनील सिंह साजन ने कहा कि बिजली कटौती से हीटवेव के मामले बढ़े हैं. अस्पताल में बिजली नहीं आने से लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने गर्मी से बचाव के लिए सरकार और समाज को पेड़ पौधे लगाने की नसीहत दी. 


UP Politics: सपा सांसद एसटी हसन का UCC पर बड़ा बयान, कहा- 'BJP कोई भी कानून बना ले, हम शरीयत को ही मानेंगे'