Guddu Jamali News: अखिलेश यादव के 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को पटखनी देने का कारण बनने वाले शाह आलम गुड्डू जमाली को आज समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है . गुड्डू जमाली ने आज हजारों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. गुड्डू जमाली 2017 से 2022 तक बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर विधायक रहे पर 2022 चुनाव के दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देकर सपा में आने की कोशिश की थी लेकिन उस दौरान समाजवादी पार्टी में बात नहीं बन पाई.


इसके बाद गुड्डू जमाली ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के सिंबल पर चुनाव लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ने के बाद यहां पर हुए उपचुनाव में उन्होंने वापस बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर उनके  सिंबल पर आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा. गुड्डू जमाली के चुनाव लड़ने के कारण सपा के धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी से तकरीबन 8000 वोटो से चुनाव हार गए थे.


शिवपाल सिंह ने कहा अब गुडु आखिरी सांस तक हमारे साथ रहेंगे
शिवपाल यादव ने आज की ज्वाइनिंग कर कहा गुड्डू जमाली आज हम लोगो के साथ जीवन भर के लिए हो गए हैं और हम भी उन्हे आश्वासन देते हैं कि उनका और उनके साथियों का सपा की तरफ से सम्मान रहेगा. आज भाजपा ने देश के सामने संकट पैदा किया हैं, संविधान को बदलने की नियत है.इसी के साथ साथ पूरी तरह से लोकतंत्र की मान्यताओं को समाप्त करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाना जरूरी हो गया है क्योंकि भाजपा से ज्यादा बेइमान किसी पार्टी में नही देखा है. भाजपा इतनी झूठे है कि राम की झूठी कसम खाती है.


UP Politics: मुस्लिम मतदाताओं को मनाने के लिए अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव, एक तीर से लगाए कई निशाने


अखिलेश यादव ने कहा हमने बुलाया है गुडु को
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे याद हैं कि 2022 के चुनाव से पहले गुड्डू जमाली हमारे पास आए थे लेकिन किसी वजह से हमारा साथ नही हो सका था.आज 2024 के चुनाव से पहले उन्होंने आने का नही बल्कि मैंने उन्हें बुलाने का काम किया हैं.जिस तरह से कभी समुद्र मंथन हुआ था इस बार संविधान मंथन होने जा रहा हैं. एक तरफ  वो हैं जो संविधान के रक्षक होंगे, दूसरी ओर वो होंगे जो संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं.मुझे खुशी हैं कि हमारा PDA परिवार बढ़ता चला जा रहा है. इस दौरान गुडु जमाली ने कहा उन्होंने ने सपा की आज दिल से सदस्यता ली है और आजीवन सपा के होकर रहेंगे.