समाजवादी पार्टी के लिए सोमवार, 11 अगस्त 2025 का दिन, सियासी तौर पर काफी दिलचस्प रहा. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में विधानमंडल के मानसून सत्र के बीच सपा विधायकों ने इतना हंगामा किया कि विधानसभा स्थगित करनी पड़ी तो वहीं दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांद कर पूरी सियासी महफिल लूट ली. ऐसा लगा कि मानों आज का पूरा दिन सियासी तौर पर सपा के पक्ष में रहा.

शुरुआत करते हैं यूपी की राजधानी लखनऊ से. यहां विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हुई. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अपने साथ अभद्रता का मुद्दा उठाया. उन्होंने दावा किया कि वह बीते दिनों गोरखपुर गए जहां उन्हें गाड़ी से खींचने की कोशिश हुई. उनका रास्ता रोका गया. इसके बाद सपा के विधायकों ने नारे बाजी शुरू कर दी. खुद माता प्रसाद पांडेय ने यह मांग तक रख दी कि इस मामले की जांच हो. 

यूपी विधानसभा में नहीं रुका हंगामा

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को एक वरिष्ठ नेता बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनके कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि माता प्रसाद पांडेय वरिष्ठ हैं. आपको अनावश्यक रूप से मोहरा बनाकर कुछ लोग आपके कंधे पर बंदूक रखकर निशाना साध रहे हैं. आपको ऐसा होने नहीं देना चाहिए. उन्होंने गोरखपुर के विरासत कॉरिडोर के मुद्दे पर सपा की राजनीति को नकारात्मक और विकास विरोधी करार दिया.

सीएम के बाद संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने भी अपनी बात रखी और कहा कि यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक है इसलिए जांच का औचित्य नहीं उठता. इस दौरान सपा विधायकों का हंगामा जारी रहा. इतना ही नहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही स्पीकर सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया. सदन की कार्यवाही दोबार 12.22 बजे शुरू हुई. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा. नारेबाजी और हंगामे के बीच स्पीकर ने विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

दिल्ली में अखिलेश यादव फांद गए बैरिकेडिंग

वहीं दिल्ली में जब पुलिस ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं को रोका तो कन्नौज सांसद अखिलेश यादव पुलिस बैरिकेड के ऊपर से कूद गए. सभी विपक्षी नेता और सांसद बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान 'वोट चोरी' के आरोपों के विरोध में संसद से भारत निर्वाचन आयोग तक मार्च करने जा रहे थे. यूं तो यह मुद्दा सामूहिक विपक्ष का था लेकिन अखिलेश के इस कदम ने उनको चहुंओर चर्चा का विषय बना दिया है.

अखिलेश द्वारा बैरिकेडिंग फांदने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. सपा के नेता, सांसद और विधायक इस वीडियो को जमकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं. कुल मिलाकर आज का सियासी दिन, सपा के पक्ष में रहा. 

सिर्फ बीजेपी नहीं विपक्षी दलों में भी बेचैनी?

अब लखनऊ में सपा के हंगामे और दिल्ली में अखिलेश यादव के बैरिकेडिंग फांदने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. यूपी में सपा लगातार यह मांग कर रही है कि मानसून सत्र केवल 4 दिन का न हो और इसको बढ़ाया जाए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आज विधानसभा के स्थगन के बाद आगे क्या फैसला होगा?

अखिलेश के बैरिकेडिंग फांदने के साथ ही सपा एक्टिव हो गई है. सोशल मीडिया पर सपा के नेता अखिलेश का वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं- PDA ने ठाना है, SIR वापस करवाना है! सपा के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया- PDA मिलकर कहो SIR तुरंत वापस लो.

दिल्ली में अखिलेश के बैरिकेडिंग फांदने से न सिर्फ बीजेपी बल्कि समूचे विपक्ष को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि विरोध प्रदर्शन तो पूरे विपक्ष का था लेकिन महफिल सपा चीफ ने लूट ली.