UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल को राजधानी लखनऊ में हिरासत में ले लिया गया है. यह जानकारी पल्लवी पटेल ने खुद सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.

एक वीडियो शेयर कर पटेल ने लिखा- दलित सांसद के घर पर हमले वह हिंसा के खिलाफ राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आंदोलन. सैकड़ो साथियों के साथ हिरासत में लिया गया.संघर्ष जारी रहेगा.

बता दें विधायक पलवी पटेल ने सपा सांसद राम जी लाल सुमन के आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए तोड़फोड़ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

इको गार्डन भेजा गयासमाजवादी पार्टी विधायक पलवी पटेल और अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहे तक प्रदर्शन करने का प्रयास किया. परिवर्तन चौक पर पुलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर सभी प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर इको गार्डन भेजा गया.

विधायक पलवी पटेल ने बताया कि राम जी सुमन एक दलित परिवार से आते हैं जिस कारण इस तरह से अत्याचार किया गया और यह एक षड्यंत्र के तहत किया गया है. यह एक दिन का कृत्य नहीं है इसके लिए काफी समय से षड्यंत्र किया जा रहा था.

क्या है मामला?बता दें मंगलवार, 26 मार्च को रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना के लोगों ने हमला बोला और तोड़ फोड़ की. सुमन का विरोध उस बयान के चलते हो रहा है जो उन्होंने राणा सांगा के संदर्भ में दिया था.

हमले के संदर्भ में पुलिस और रामजी लाल सुमने के बेटे दोनों की ओर से अलग-अलग प्राथमीकियां दर्ज कराई गईं हैं.

सपा चीफ अखिलेश यादव के गौशाला और इत्र वाले बयान पर चंद्रशेखर आजाद ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?