UP News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी बुलडोजर एक्शन पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली सरकार के बुलडोजर एक्शन पर मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा है कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए किसी का आशियाना तोड़ना उचित नहीं है.
बसपा चीफ ने लिखा कि दिल्ली में सरकार द्वारा वर्षों से रह रहे गरीबों व मजदूरों के घरो को बिना पुर्नवास की व्यवस्था किये, तोड़ा जाना उचित नहीं, सरकार पहले इनके लिए पुर्नवास व वहाँ सभी जरूरी सुविधायें देने का प्रबन्ध करके, तब उन्हें हटाये. तभी इन गरीब मजदूरों के साथ न्याय होगा. यही सभी की मांग.
'स्थायी निवास दिए जाने से पहले न गिरे झुग्गियां'इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुलडोजर एक्शन पर अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि स्थायी निवास दिए जाने से पहले झुग्गियों को ना गिराया जाए. साथ ही अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी सीएम रेखा गुप्ता ने दी है.
सीएम ऑफिस की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि सचिवालय में DUSIB,PWD, DDA और MCD के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने अफवाह फैलाने वालों एफआईआर के निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. जबकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि स्थायी आवास दिए बगैर झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा.
झुग्गियों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
इसके अलावा सीएम रेखा गुप्ता ने बैठक में झुग्गियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही है. सीएम ऑफिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभागों को झुग्गियों में सीवर, ड्रेनेज, पीने का पानी रोड स्ट्रीट लाइट्स, सामुदायिक शौचालय और कचरा प्रबंधन आदि की व्यवस्था करने को कहा है.
नोएडा में कोविड का कहर, 32 नए मामले, साढ़े तीन महीने की बच्ची की कोरोना से मौत