लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का डेटा सामने रखते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में हेरफेर करके वोट चोरी का यह मॉडल कई निर्वाचन क्षेत्रों में लागू किया गया है ताकि भारतीय जनता पार्टी को फायदा मिल सके. उनके इस आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा चुनाव हारती है कांग्रेस और बदनाम किया जाता है देश. इसका बीड़ा उठाया है कांग्रेस को लगातार कई चुनाव हराने वाले पार्टी के अब तक के सबसे 'दिग्भ्रमित' नेता राहुल गांधी ने. जिन संवैधानिक संस्थाओं के ज़रिए उन्होंने दशकों तक देश पर शासन किया अब वही उनको कांटें की तरह चुभने लगी हैं. उनके कार्यों पर लगातार हमला करके अपनी नाकामी छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं गांधी जी.

स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ेंगी मुश्किलें! बीजेपी नेता की शिकायत पर कोर्ट का बड़ा आदेश

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की यही परंपरा रही है कि जब मतपत्र से मतदान होता था, तो बूथ कैप्चरिंग होती थी, फर्जी वोटिंग होती थी. अब जब पारदर्शी तरीके से चुनाव हो रहे हैं, तो वे आपत्ति कर रहे हैं.कांग्रेस हताश है, हार के डर से वे बहाने बनाने का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी का बयान अपरिपक्व है."

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर अनिल राजभर ने कहा, 'पूरी दुनिया भारत के चुनाव आयोग की तारीफ़ करती है...ऐसी संस्थाओं को कठघरे में खड़ा करना राहुल गांधी का फ़ैशन बनता जा रहा है.'

राहुल ने क्या आरोप लगाए?

बता दें राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एक प्रेस वार्ता के दौरान कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी और धांधली का दावा किया. राहुल गांधी ने बताया कि 'चुनाव धांधली' के सबूत एकत्र करने में कुल छह महीने का समय लगा है. उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को ‘मशीन के पढ़ने योग्य’ (मशीन रीडेबल) डेटा इसलिए उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा न जा सके. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया.उन्होंने दावा किया कि भाजपा बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में छह में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला.