UP Politics: केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल का दौर जारी है. इस बीच राज्य में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद की ओर से सिलसिलेवार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. गुरुवार सुबह ही उन्होंने यह संदेश दिया था कि बीजेपी, धर्म और जाति दोनों को साथ लेकर चलेगी.

इसके बाद गुरुवार को ही केशव ने एक और पोस्ट किया. इस पोस्ट में न तो किसी नाम का जिक्र है और न ही किसी घटना का. लेकिन इस पोस्ट के कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. 

केशव ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की. उन्होंने लिखा- एक-दूसरे का दर्द महसूस करेंगे तो मजबूत बनेंगे और सेफ रहेंगे. डिप्टी सीएम के इस पोस्ट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें दूरगामी संदेश छिपा हुआ है. वह जातीय गणना के बीच हिंदु एकजुटता का संदेश दे रहे हैं.

UP में एक साथ दो नाव पर सवार होगी BJP? केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान से मिले संकेत

जातीय जनगणना के ऐलान पर क्या बोले थे डिप्टी सीएम?इससे पहले  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जातिवार जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए इसे 'ऐतिहासिक कदम' बताया था. उन्होंने दावा किया था कि इस फैसले से कांग्रेस और सपा सहित 'इंडी गठबंधन' की राजनीति पर 'पूर्ण विराम' लग गया है.  मौर्य ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि उन्होंने लंबे समय से प्रतीक्षित यह कदम उठाया है. मौर्य ने कहा था, ' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जातीय जनगणना का फ़ैसला ऐतिहासिक है. समूचा दलित आदिवासी पिछड़ा समाज उनके इस फ़ैसले का तहेदिल से स्वागत करता है. दशकों से इसका इंतज़ार था.'

उन्होंने इसी संदेश में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते थे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर उनके दल इस मुद्दे पर कंबल ओढ़कर सो जाते थे. जाति भारतीय राजनीति की सच्चाई है और जातीय जनगणना इसकी धुरी. लोकतंत्र इससे मज़बूत होगा. ज़मीनी राजनीति के धुरंधर नेता मोदी जी इस ज़मीनी सच्चाई से वाकिफ हैं. उन्होंने अपने इस फ़ैसले से देशवासियों का हृदय छू लिया है. उनको हृदय से आभार.'