Jayant chaudhary News: आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन में शामिल होने खतौली पहुंचे. जयंत चौधरी ने यहां कहा कि मैं खतौली की जनता की सलाम करता हूं, आपने वो कर दिखाया जो असंभव था. उन्होंने कहा कि यह देश खुरफा, हल, नल, ट्रेक्टर चलाने वालों का ही है. आरएलडी प्रमुख ने कहा कि हर गांव में पर्ची बांटी, मतदाताओं से प्यार मिला, अब ये कारवां रुकेगा नहीं. उन्होंने नये साल में समरसता अभियान शुरू करने की बात कही. 


1500 गांवों में जाएंगें जयंत चौधरी


आरएलडी मुखिया ने कहा कि इसके तहत 1500 गांवों में जाऊंगा. साथ ही उन्होंने हर गांव में 10-15 बैठकें करने की बात कही. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को हर घर में संजोकर रखा गया है. आज हम कमजोर हैं, इस रास्ते से दूर चले गए हैं. जयंत चौधरी ने बताया कि 2019 के बाद से आंकड़े छापने बंद कर दिए गए. उन्होंने कहा कि किसानों की आय 8 हजार है, किसान कैसे गुजारा करेगा. गन्ने के दाम को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी तक गन्ने के दाम घोषित नहीं हैं. चाइना का घुसपैठ बढ़ रहा है सरकार कोई जवाब देने को तैयार नहीं है.


आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को सदन में जवाब देने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ जवाब देते हैं कि देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते, देश के दुश्मनों से मुकाबला करना है, देश के सैनिक को ताकत दो. चीन पर सवाल मत पूछो, अग्निवीर योजना को रद्द कर दीजिये. उन्होंने सेना में पक्की नौकरी देने की मांग की, सरकार के पास पेंशन देने के लिए पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की पार्लियामेंट में पैसा क्यों खर्च होती है, पीएम मोदी को लिए दो-दो हवाई जहाज क्यों खरीदते हैं. अंत में आरएडी मुखिया जयंत चौधरी ने वहां उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया.


Watch: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का बवाल, सिगरेट पीने से मना करने पर कैफे संचालक को पीटा, सामने आया वीडियो