UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के लोकसभा सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने अपने हालिया ऐलान से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है. कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि सहारनपुर (Saharanpur News) की सभी सात सीटों पर उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2027) लड़ेगी. कांग्रेस नेता यह जानकारी एक वीडियो पोस्ट कर दी. इस वीडियो में मसूद कह रहे हैं कि सहारनपुर की सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इमरान मसूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि और भईया सातों सीट पर चुनाव लड़ेंगे. सातों सीट पर. ऐलान कर रहा हूं कि गद्दारों को नहीं लड़ाऊंगा. ये बैठी है टीम. ये लड़ेगी चुनाव मुगालता दूर कर के रखना इमरान मसूद काम के लिए पैदा हुआ है. किसी की चाकरी के लिए, किसी की मालिश के लिए नहीं बना हूं.

सांसद ने कहा कि संघर्ष पैदा हुआ हूं. संघर्ष कर के यहां पहुंचा हूं. चमचागिरी कर के नहीं पहुंचा हूं. मेरा जो मिजाज था, वही आज भी है.

यूपी में टूट जाएगा INDIA अलायंस? BJP के साथ आएंगे अखिलेश यादव! वरिष्ठ सांसद का बड़ा दावा

आशु मलिक ने बयान पर मांगी थी सफाईइमरान मसूद का यह बयान ऐसे वक्त में आया था जब बीते दिनों सहारनपुर जिले की सहारनपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक आशु मलिक ने अलायंस और सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस सांसद के बयान पर आपत्ति जताई थी. आशु मलिक ने कहा था कि क्या इमरान मसूद से उनकी पार्टी या नेताओं ने ऐसा कहने को कहा है. उन्हें इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए.

आशु मलिक ने कहा था कि अगर वो इतने बड़े नेता है तो बार बार पार्टी क्यों बदलते हैं? उनको चैलेंज देने का बड़ा शौक है तो एक बार फिर खेल हो जाए. हम और वो इस्तीफा दे दें, फिर दोबारा चुनाव हो जाएगा.