Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) को जल्द नया प्रभारी मिल सकता है. खबरों की मानें तो गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) को यूपी का प्रभारी बनाया जा सकता है. पिछले दिनों नितिन पटेल की यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से भी दिल्ली (Delhi) में मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अब यूपी में प्रभारी के बदले जाने के लेकर चर्चा तेज हो गई है.


यूपी बीजेपी प्रभारी की रेस में सीआर पाटिल, अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान के नामों को लेकर भी चर्चाएं तेज थीं, लेकिन इस बीच नितिन पटेल की भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अमित शाह से मुलाकात के बाद मिले इशारे के बाद भूपेंद्र चौधरी ने नितिन पटेल से मुलाकात की है. यूपी भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों भूपेन्द्र चौधरी, धर्मपाल सिंह, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपनी मुलाकातों में गुजरात के किसी नेता को यूपी प्रभारी बनाने का अनुरोध किया था.



जल्द किया जा सकता है एलान


इसके बाद से ही भाजपा हाईकमान ने गुजरात के नेताओं पर विचार करना शुरू कर दिया था जिसमें पहले गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल का नाम भी सामने आया था. भूपेन्द्र चौधरी का अमित शाह से मिलना और फिर नितिन पटेल से मिलने के बाद से माना जा रहा है कि नितिन पटेल डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं. बीजेपी उन्हें यूपी का प्रभारी बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हाई कमान ने नितिन पटेल को लेकर मन बना लिया है और इस नाम की घोषणा जल्द ही होगी.


यूपी पर बीजेपी की नजर


लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की यूपी पर सबसे ज्यादा नजर है, यूपी से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस राज्य में बीजेपी काफी मजबूत स्थिति में हैं. बीजेपी ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी लगातार जनता के बीच जाकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. ऐसे में यूपी में बीजेपी संगठन में भी कई बदलाव किए जाने की चर्चा है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव में ओम प्रकाश राजभर के बेटों पर दांव चल सकती हैं BJP, गठबंधन को लेकर हलचल तेज