UP Government News: बरेली के फर्नीचर उद्योग को लगेंगे पंख, होटल और डेयरी उद्योग से लोगों को रोजगार मिलेगा. सूबे की योगी सरकार रोजगार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यही वजह है कि योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की टीम विदेश गई थी. वहां से 7 लाख 12 हजार करोड़ के एमओयू साइन कर कर वापस भारत लौटी है. इससे बरेली में फर्नीचर इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा साथ ही यहां पर कई फाइव स्टार होटल्स स्थापित होंगे.

मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर लगातार निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा से कोरोना फैल रहा है. यहां तक कि स्वास्थ्य मंत्री ने भी राहुल गांधी को पत्र लिखा है. वहीं दूसरी ओर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चीन में तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं चल रही है तो फिर वहां पर कोरोना क्यों फैला हुआ है. चीन में तो हालत यह है कि वहां अंतिम संस्कार करने के लिए भी जगह नहीं है उन्होंने कहा यह सब राजनीति है.

धर्मपाल सिंह से पूछा गया कि क्या मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं तो उन्होंने कहा मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं, क्योंकि सरस्वती शिशु मंदिर में मुस्लिम बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले यह चर्चा चली थी की मदरसों में हिंदू बच्चों को बढ़ाया जा रहा है और वहां उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है. ऐसे में अल्पसंख्यक मंत्री धर्मपाल सिंह का मदरसों में हिंदू बच्चे के पढ़ने का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वहीं विदेश यात्रा से भारत लौटे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विदेशों में साख बढ़ी है. लोगों का यूपी पर भरोसा बढ़ा है. यूपी में कानून व्यवस्था बहुत बढ़िया है. यही वजह है कि लखनऊ में 10, 11, 12 फरवरी को इंटर नेशनल इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है. जिसके लिए 7 लाख 12 हजार करोड़ का एमओयू साइन हुए हैं. उन्होंने कहा कि बरेली के लिए फर्नीचर, होटल और डेरी उद्योग के लिए एमओयू साइन हुए हैं.

UP Politics: डिंपल यादव का चाचा शिवपाल की सीट जसवंतनगर को लेकर बड़ा दावा, मैनपुरी में जीत पर कही ये बात