उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है. इस बीच राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञापन पर विवाद हो गया है. इसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, कुंभ को लेकर यूपी सरकार के विज्ञापन में “हिंदुस्थान” शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस पर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने सवाल खड़े किए हैंं.इसके अलावा कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.

सपा नेता आशुतोष वर्मा ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस आज डायवर्जन की पॉलिटिक्स है. कुंभ में अव्यवस्था है. इतिहास की सबसे खराब व्यवस्था बीेजपी सरकार ने की है. इतने लोगों की मौत का कलंक सरकार पर लगा है. उस बात को डायवर्ट करने के लिए इस तरह के प्रोपगेंडा बीेजपी और आरएसएस करती रहती है. 

वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सरकारी विज्ञापन तो आरएसएस के मुताबिक़ नहीं होना चाहिए. ये किस इरादे से आया है?

सपा और कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत को विभिन्न नामों से जाना जाता है इसमें विपक्ष को आपत्ति क्यों होनी चाहिये.  भारत संस्कृति से इन्हें परेशानी है और कुछ नहीं.

Satyendra Das Death: रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास को कितना वेतन मिलता था, जानें- कैसे हुई थी नियुक्ति