UP Politics: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के चुनावी नारे 'खटाखट,खटाखट,खटाखट' पर निशाना साधते हुए सीएम ने चार ठगों की कहानी सुनाई. सीएम ने कहानी में बताया की कि किस तरह ठगों ने भोलेभाले किसानो को ठगा था. चुनाव में खटाखट खटाखट वैसा ही है.
विधानसभा में सीएम ने कहा 'कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वे बार-बार खटाखट खटाखट जैसे योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकें. मैं कह सकता हूं कि ये सरकार चलेगी, मजबूती के साथ चलेगी और प्रदेश के अंदर ट्रांसफॉर्म करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी. कल की गोमती नगर की घटना में भी हमने जवाबदेही तय की है...महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है. अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा. 2027 में सफाचट की तयारी रखिये.
अतीक-अशरफ हत्याकांड में आ गई जांच आयोग की फाइनल रिपोर्ट, यूपी पुलिस को बड़ी राहत
राहुल-अखिलेश पर ये भी बोले सीएमइसके अलावा सीएम ने कहा कि ये कहते हैं मोदी (पीएम नरेंद्र मोदी)आएंगे तो संविधान समाप्त कर देंगे, मोदी तो 10 वर्षों से हैं. पीएम मोदी ने अंबेडकर का सम्मान किया है. मोदीजी के बारे में आप गलत सूचनाएं देती हैं. कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. आपके समय में 27 फीसदी भी ओबीसी के छात्रों को नौकरी नहीं मिली. आपके समय में पिक एंड चूज होता था.
उन्होंने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं. अगर वो करेगा तो भुगतेगा मैं इसलिए यहां आया हूं. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मठ में मिल जाती. काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, उसका समय पूरा हो गया है. हम लोग जो भी योजना बनाते हैं वो व्याव्हारिक होती है. ये सरकार मजबूती के साथ चलेगी.
एक सरकारी योजना के संदर्भ में सीएम ने कहा कि फैमली आईडी के जरिए हम एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत हम इसे आगे बढ़ाने जा रहे हैं.