UP Congress News: उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर अजय राय की नियुक्ति के बाद बयानों का दौर शुरू हो गया है. कयास लगाए जा रहे थे कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के चलते बृजलाल खाबरी को हटाया गया. हालांकि इन दावों का यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि ये दो दलों के बीच की बात है. इसकी जानकारी आम आदमी को कैसे होगी.

  


यूपी कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष बृज लाल खाबरी ने कहा है कि राज्य में एक- डेढ़ फीसदी आबादी से आने वाले शख्स को नया चीफ बनाया है. आपने एक ओर 38 फीसदी (पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों और मुस्लिम) वोट को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के पिछड़े और अनुसूचित जातियों के साथ-साथ मुस्लिम पार्टी के साथ आ रहे थे लेकिन ये बड़ा झटका दिया गया है. इस झटके की वजह क्या है, ये तो नेतृत्व ही बता पाएगा.


लोग काफी परेशान थे...
एबीपी लाइव से खास बातचीत में खाबरी ने कहा कि मैंने तो 17 अगस्त की शाम तक दफ्तर में बैठकर काम किया. फिर उसी दिन शाम 6 बजे खबर आती है. तो इस खबर का स्वागत है. पार्टी इकाई में अपनी स्वीकृति के सवाल पर इसका फायदा, खाबरी या उनकी कौम का नहीं था. दसियों हजार लोग कार्यक्रमों में इकट्ठे होने लगे थे. ऐसे में लोग काफी परेशान थे कि ये लोग मजबूत होते जा रहे हैं.


यह पूछे जाने पर कि क्या मायावती ने INDIA गठबंधन में आने के लिए अपने पुराने सहयोगियों को हटाए जाने की मांग की, खाबरी ने कहा कि ये कयासबाजी है. अगर बसपा और कांग्रेस को साथ आना है तो ये वही लोग जानते होंगे जिनके बीच बातचीत हो रही है. आम आदमी तभी जान सकेगा जब फैसला हो जाएगा.


यूपी कांग्रेस में नए परिवर्तन का साल 2024 के चुनाव पर असर के संदर्भ में खाबरी ने कहा कि अगर जातिगत आंकड़ों को देखें तो अजय कुमार लल्लू (पूर्व यूपी चीफ) और अजय राय का एक जैसा ही हाल है. ऐसे में 24 के चुनाव पर क्या असर होगा यह तो वक्त बताएगा.