UP News: लखनऊ पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के चरणों में केजरीवाल गिर गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जेल जाने से बचाने में मदद की गुहार लगा रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि हम सेवक हैं और सेवक को अपने मालिक को हिसाब देना चाहिए. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते 9 वर्षों में ऐतिहासिक काम किया. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे काम बाकी हैं. हम सभी अपने अपने कामों में लगे हुए हैं. मेरी ड्यूटी लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव और मोहनलालगंज में लगी है. उन्होंने विपक्षी पार्टियों की बैठक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया.


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्षी एकता पर बोला हमला


मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार देखा गया कि विचारधारा को कूड़ेदान में फेंक कर एकजुटता हो रही है. आपस में लड़नेवाली, गाली गलौच करनेवाली पार्टियां सिर्फ नरेंद्र मोदी के कारण एकजुट हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचारियों और भ्रष्टाचारी सोच के लोगों की देश में कोई जगह नहीं है. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के 80 लोकसभा सीटें जीतने की बात को बीजेपी सांसद ने हास्यास्पद बताया. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अखिलेश यादव को नैमिषारण्य की शरण में जाना पड़ा.


केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल की गिनाई उपलब्धियां


पंजाब में डीजल प्रेटोल के दाम बढ़ने पर मनोज तिवारी ने चुटकी ली. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए पैसों की कमी पड़ गई. पंजाब सरकार के ब्रिटिश लगान को देश की जनता माफ नहीं करेगी. अखिलेश के विपक्ष को एकजुट करने की कवायद पर बीजेपी सांसद ने सूखी कृषि के मानिंद बताया. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाईं. 


यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी तैयारी, मिल सकता है नया प्रभारी, बदले जा सकते हैं जिलाध्यक्ष