UP Politics: उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2027) को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है.लोकसभा चुनाव 2024 में 37 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी ने 2027 में विधानसभा चुनाव के लिए नई रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. अब समाजवादी पार्टी जिलेवार सक्रिय और निष्क्रिय पदाधिकारियो की सूची तैयार कर रही है, जिसमें निष्क्रिय  पदाधिकारियों की सपा छुट्टी करने वाली है.समाजवादी पार्टी की जिला और महानगर इकाइयां को मासिक बैठक को गंभीरता से लेने के निर्देश प्रदेश मुख्यालय की तरफ से दिए गए हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को पत्र भेज कर जिला और महानगर संगठन से हर महीने की 15 तारीख तक 6 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है.मासिक रिपोर्ट में आयोजन की तिथि ,उसमें शामिल होने वाले सांसद ,विधायक ,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षों के नाम, विधानसभा क्षेत्रों और सभी प्रकोष्ठों की मासिक बैठक का पूरा विवरण भेजना होगा.

Haryana Election में अब सभाएं नहीं करेंगे आकाश आनंद, बसपा ने मायावती के उत्तराधिकारी के लिए बनाया नया प्लान

हर महीने जानकारी भेजी जाएगी मुख्यालयइसके अलावा जिले में होने वाले धरना प्रदर्शन, जिले में होने वाली अपहरण , फिरौती, डकैती, दुष्कर्म और अन्य घटनाओं पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर फर्जी मुकदमे दर्ज होने की जानकारी भी अब हर महीने प्रदेश मुख्यालय यो भेजी जाएगी.

पार्टी सूत्रों की माने तो लंबे समय से प्रदेश मुख्यालय को इस बात की सूचना मिल रही थी कि कई जिलों और महानगर संगठनों की होने वाली मासिक बैठकों में कई बड़े नेता अनुपस्थित रह रहे थे.इसको लेकर सपा ने तय किया है कि अब 2027 के लिए छोटी-छोटी चीजों पर काम करना है और निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह सक्रिय पदाधिकारियों को जगह देनी है.इसी कड़ी में इन रिपोर्ट के आधार पर निष्क्रिय पदाधिकारियों की सपा छुट्टी करने वाली है.