Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि अखिलेश ने ही अपने विधायकों को राम मंदिर दर्शन के लिए जाने से रोका. एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम नाश्ते पर नेता जी में मनोज्ञा लोइवाल के सवालों के जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने बड़ा दावा किया. यूपी के विधायकों के राम मंदिर जाने के कार्यक्रम और सपा विधायकों के न जाने के सवाल पर उन्होंने कहा- ये एक गलत फहमी है. हमारे विधानसभा अध्यक्ष ने एक प्रस्ताव रखा था.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- उन्होंने (विधानसभा अध्यक्ष) कहा था कि जो राम के समर्थन में हैं और चलने को तैयार हैं वो हाथ उठाएं. सपा में केवल 14 लोग ऐसे थे जो नहीं जाने पर अड़े हुए थे. बाकी सब जाने को तैयार थे. लेकिन अखिलेश यादव ने अपने अहंकार के कारण से चाचा शिवपाल यादव और अन्य विधायकों को जाने से रोक दिया. कहा था कि कोई सपा का विधायक नहीं जाएगा. जब श्रीराम बुलाएंगे तब हम जाएंगे. बहाना बनाकर मंदिर जाने से बचते रहे.
क्या BJP के पास मुद्दे कम हैंयह पूछे जाने पर कि क्या BJP के पास मुद्दे कम हैं और काम कम किया है इसलिए राम भरोसे है पार्टी? केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर काम कम किए होते तो चार करोड़ से ज्यादा गरीब झोपड़ी से निकलकर पक्के घरों में नहीं जाते. काम कम किया होता तो दस करोड़ से ज्यादा घरों में गैस कनेक्शन नहीं पहुंच रहे होते. काम कम किए होते तो घरों में सौचालय नहीं बनते. काम कम किए होते तो हर घर जल नहीं पहुंचता.
एबीपी न्यूज़ ने जब यह पूछा कि आप कहते हैं कि आपको कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए. लेकिन आप तो विपक्ष मुक्त भारत कर रहे हैं. लेकिन फिर लोकतंत्र रहा कहां. गणतंत्र के नाम पर ये जनता के साथ धोखा है. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्या बीजेपी को कांग्रेस पार्टी चलाएंगी, समाजवादी पार्टी चलाएगी या बसपा चलाएगी. उन दलों के नेताओं को समझना चाहिए कि अपनी पार्टी को मजबूत करें. पहले ये मजबूत थे आज कमजोर हुए. बीजेपी कमजोर थी लेकिन हमने जमीन पर काम किया है. हमने लोगों का संगठन मजबूत किया है.