UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी नेता और गोरखपुर से सांसद रविकिशन के बयान पर पलटवार किया है. कन्नौज सांसद ने कहा कि उनके कॉमेंट को सीरियस नहीं लेना चाहिए. वह इंतजाम का हिस्सा नहीं हैं. सपा चीफ ने कहा कि बहस को दूसरे हिस्से में ले जाने के लिए सनातन की बात की जाती है.
दरअसल, 10 फरवरी 2025 को रवि किशन ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए महाकुंभ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि सनातन जाग चुका है, अगर सनातनी वहां पर जा रहे हैं तो उसमें किसी को क्या दिक्कत है सब मौज मस्ती कर रहे हैं खुश हैं. विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हो गए -अखिलेश यादवबता दें यूपी के पूर्व सीएम महाकुंभ को लेकर अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं. उनका दावा है कि 100 करोड़ लोगों के इंतजाम का दावा करने वाली सरकार की पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधा मिलनी चाहिए थी जो नहीं मिल रही है. सपा चीफ ने यह भी कहा कि सरकार की बदइंतजामियों की वजह से प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट हो गए हैं.
वहीं अखिलेश यादव के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि यह सनातन विरोधी लोग हैं सनातन को बदनाम कर रहे हैं लोगों को दिक्कत जरूर हो रही है लेकिन फिर भी वह उत्साहित है, आपके घर में भी अगर जरूरत से ज्यादा लोग आ जाए तो थोड़ी दिक्कत जरूर, यह सिर्फ राजनीति करने के लिए इस तरीके से कुंभ को बदनाम कर रहे हैं.
'कोशिश करेंगे कि इंडिया गठबंधन...' दिल्ली में AAP की हार के बाद INDIA अलायंस पर अखिलेश का बड़ा बयान