UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों वक्फ बोर्ड पर सियासत गरमाई हुई है, मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड को दिए गए बयान ने बवाल मचा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है. मुख्यमंत्री के इस ने प्रदेश में नई सियासी जंग छेड़ दी. सीएम योगी बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) नेता आसिम वकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. 

एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने अपने बयान में कहा कि, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ही विभाग के लोगों को भू-मफिया बता रहे हैं और अपने ही सरकार के अधीन चलने वाले वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बोर्ड बता रहे हैं." आसिम वकार ने सीएम से पूछा कि अगर आपके सरकार के विभाग को भू-माफिया चला रहे हैं तो आपने कितने भू-माफियाओं पर कार्रवाई की? कितने भू- माफियाओं पर जांच बैठाई, कितने भू-माफियाओं को जेल भेजा है? 

"पाकिस्तान से एक-एक इंच लेते हैं वापस"सीएम योगी द्वारा वक्फ बोर्ड को भू-माफिया बताए जाने AIMIM नेता ने कहा कि, "सीएम योगी कह रहे हैं कि एक-एक इंच जमीन कब्जे से छुड़ाई जाएगी, AIMIM ने कहा कि अगर आपको कब्जा ही छुड़ाना है तो हम और आप मिलकर ऐलान करते है कि जो चाइना ने हमारी जमीन को कब्जा कर रखा है उससे एक-एक इंच जमीन वापस लेते हैं. पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर के भू-भाग पर कब्जा कर रखा है तो वह जमीन पाकिस्त्तान से एक-एक इंच वापस लेते हैं.

एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने शकंराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि, उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूखी ने बाबरी मस्जिद के लिए समझौता किया था." AIMIM नेता कहा कि, समझौता तो फ्री में नहीं हुआ होगा, कुछ न कुछ तो जरूर हुआ होगा.'  अविमुक्तेश्वरानंद को बुलाया जाए और उनसे पूछा जाए कि किस बुनियाद पर बाबरी मस्जिद का समझौता हुआ था. साथ ही जुफर फारुखी के उपर जांच बैठाई जाए. कहा कि, पिछली सरकारों में भी वहीं वक्फ बोर्ड के चेयर मैने थे और आपकी सरकार मे हैं. आप जिन्हें भू-माफिया कह रहे हैं वो आपकी ही सरकार के अधिकारी है." कहा कि, जब हमारी सरकार आएगी तो हर माफिया पकड़कर लाया जाएगा और जेल में डाला जाएगा

ये भी पढ़ें:  वाराणसी के मदनपुरा में खुला सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर का ताला, इस दिन से शुरू होगी पूजा