उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड आज रिलीज हो जाएगा. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपी पुलिस एसआई परीक्षा दे रहो हों, वे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिकि वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीबीपीबी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - uppbpb.gov.in
9534 पदों के लिए आयोजित होने वाली यूपी पुलिस एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड्स का कैंडिडेट्स को लंबे समय से इंतजार था. चूंकि इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है इसलिए वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक हो सकता है. ऐसे में वेबसाइट न खुले तो परेशान न हो, कुछ देर बाद प्रयास करें.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिकि वेबसाइट पर जाएं यानी uppbpb.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एख लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा, ‘Phase wise written exam date information’. इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.
- अब बतायी गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
- इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट निकालकर जरूर रख लें. ये प्रिंट भविष्य में काम आएगा.
- परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा फोटो आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं. आईडी की ओरिजिनल कॉपी और फोटो कॉपी दोनों साथ रखें.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: