UP Police Constable Bharti Results: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही इस परीक्षा का नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. ये परिणाम यूपी पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. वहीं बोर्ड ने पहले से ही उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुट गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. जिसके साथ ही कट ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट अगले महीने दिसंबर में कराया जा सकता है.
बोर्ड ने शुरू की फिजिकल टेस्ट की तैयारीपुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे आने से पहले बोर्ड की तरफ से फिजिकल टेस्ट की तैयारी भी तेज कर दी गई है. इसके लिए अलग-अलग जिलों की पुलिस लाइन के मैदान को ठीक किया जा रहा है ताकि अभ्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट सुचारू रूप से कराया जा सके. इसके साथ ही मैदान पर अभ्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
यूपी भर्ती बोर्ड ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके. जानकारी के मुताबिक इसके अत्याधुनिक डिजिटल उपकरण और एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी अभ्यार्थी की जगह परीक्षा में हिस्सा न ले सके और कोई गड़बड़ी न हो. एआई की मदद से अभ्यार्थी की बायोमेट्रिक पहचान सुनिश्चित की जाएगी.
ऐसे चेक करे रिजल्टयूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित जानने के लिए अभ्यार्थियों को UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपनी रोल नंबर, जन्म की तारीख और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इस रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं.
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम रोक के बाद मायावती बोलीं- अब आतंक की छाया समाप्त