Uttar Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में रविवार (2 मार्च) से पवित्र रमजान शुरू हो जाएगा. रमाजन से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसको लेकर यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार का बड़ा सामने आया है. 

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि रमजान के पाक महीने के लिये हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने मीटिंग भी कर ली है और पीस कमेटियों से भी बात हो चुकी है. यूपी डीजीपी ने कहा कि होली के साथ ईद और नवरात्र के लिए भी तैयारियां पूरी तैयारी कर ली गई हैं.

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "कहीं कोई कमी ना रह जाए, इसलिए हम अलर्ट हैं." इस मौके पर उन्होंने कुंभ के आयोजन को सफल बताते हुए बहादुर जवानों को बधाई दी. यूपी डीजीपी ने कहा, "बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हमारे लोगों ने चीजों को मैनेज किया और बेहतर काम किया. इसलिए उन्हें अवकाश और बोनस सब दिया गया है."

कुंभ भगदड़ पर क्या कहा?DGP ने भगदड़ को छोटी और बड़ी घटना की जगह एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना बताया. उन्होंने इसे समझाने के लिए अमेरिका में हुए हेलिकॉप्टर और प्लेन के आपसी क्रैश का उदाहरण देते हुये कहा कि ऐसी घटना अमेरिका में भी हुई 80 के करीब लोग मारे गये, अब इसे क्या कह सकते हैं. हमारे यहां जैसे ही ये घटना हुई बहुत जल्दी इस पर काबू पा लिया गया, लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और चीजें ठीक कर ली गईं हैं.

दानिश आजाद ने लिखा पत्रइससे पहले उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी यूपी डीजीपी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम सुझाव दिए हैं. इस पत्र में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लिखा, "रमजान के पवित्र महीने का प्रदेश के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज और इफ्तार के लिए इकट्ठा होते हैं. ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है. " 

रमजान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पांच बिंदुओं पर सुझाव देते हुए मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों, प्रमुख धार्मिक स्थलों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए जाएं." उन्होंने आगे कहा, "शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, विशेषकर जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान."

'ट्रैफिक प्रबंधन हो सुचारू'दानिश आजाद अंसारी ने डीजीपी से कहा, "किसी भी अफवाह या अप्रिय घटना से बचने के लिए साइबर मॉनिटरिंग को सख्त किया जाए. साथ में ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू किया जाए, जिससे इफ्तार और तरावीह के दौरान कोई असुविधा न हो."

उन्होंने डीजीपी से मांग की कि "सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाएं कि वे स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित करें और किसी भी संभावित समस्या का शीघ्र समाधान करें." उन्होंने कहा, "इस पवित्र महीने के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें."

ये भी पढ़ें: मानवता फिर शर्मसार! तालाब में मिला नवजात बच्चे का शव, ग्रामीणों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस