मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पटाखा फैक्टरी में धमाका होने के बाद से पुलिस प्रशासन जगह-जगह छापेमारी कर रहा है. जिसके चलते मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी में भारी माल बरामद किया है. साथ ही कुछ लोगों को माल बनाते हुए रंगे हाथों भी पकड़ा है. बता दें कि कुछ दिन पहले मेरठ के सरधना में पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ था.

मवाना क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप ने अपनी पुलिस टीम के साथ मोहल्ला कल्याण सिंह में कई मकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से कच्चा बरामद हुआ. इसके अलावा पुलिस ने तैयार माल भी बरामद किया. वहीं, सरधना में भी छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए. जिसमें तीन लोगों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

ये भी पढ़ेंः

गोंडाः दो भाइयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई पर हमला कर बड़े ने लगाई फांसी रामपुरः बदमाशों ने फ्लिपकार्ट गोदाम से लूटे लाखों रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात