मऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में यूपी पुलिस के जवान पर नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जवान पर छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद पूरा पुलिस महकमा सकते में आ गया। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
जिले के सरायलखंसी थानाक्षेत्र के एक गांव में छठवीं कक्षा में पढ़ाने वाली छात्रा के साथ उसके पड़ोस में रहने यूपी पुलिस के जवान ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत अपने परिजनों से की, छात्रा की शिकायत पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पुलिसकर्मी वाराणसी जिले में कार्यरत है।
पीड़ित छात्रा ने कहा कि वह अपनी बहन के साथ मे दुकान से सामान लाने गई थी और जहां उसके साथ मे ही गांव के रहने वाले युवक ने छेडखानी की। छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि सरायलखंसी थानाक्षेत्र के कहिनौर गांव की रहने वाली नाबालिक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिस पर आरोप लगा है वह 2018 बैच का है और वह घर पर छुट्टियां लेकर आया था।