UP Police Exam: यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा तीसरे दिन रविवार को प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई, परीक्षा को लेकर कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आयी. पुलिस ने रविवार को शांतिपूर्ण परीक्षा में बाधा डालने पर दर्ज की 12 एफआईआर और हुई 14 अरेस्टिंग है, अभी तक कुल एफआईआर 29 और 40 गिरफ्तारियां हुई हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार तीन दिन में 19,84,645 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 24,64,323 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया. वहीं परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान 318 संदिग्धों को चिन्हित किया गया. हालांकि सभी ने पेपर दिया. बोर्ड सभी संदिग्धों की स्क्रूटनी करेगा. इसके अलावा पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए तीन दिनों में 29 एफआईआर दर्ज कीं, जबकि 40 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है.
84 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गयेपरीक्षा के तीसरे दिन दो पालियों में 6,78,767 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. इसमें पहली पाली में 3,37,647 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,097 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 84 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये. हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया. इन पर भर्ती बोर्ड की नजर बनी रहेगी. इसी तरह दूसरी पाली में 3,41,120 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 4,10,053 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था. इस पाली में 101 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये. हालांकि इन्हे पेपर देने दिया गया जबकि पेपर के बाद भी इन पर बोर्ड की नजर बनी रहेगी. दोनों पालियों में 70.67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.
आज तीसरे दिन भी परिवहन निगम की ओर से अभ्यर्थियों को फ्री बस की सुविधा उपलब्ध करायी गई इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में इलेक्ट्रिक बस में भी परीक्षार्थियों को फ्री सफर की सौगात दी गयी. नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही. परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा के तीसरे दिन पुलिस ने 12 मुकदमे दर्ज किये जबकि 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इनमें कानपुर ,झांसी, बलरामपुर , जौनपुर और अलीगढ़ से गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कितने हैं शिव मंदिर? किताब से होगा खुलासा, IAS धीराज सिंह गर्ब्याल ने राज्यपाल को सौंपी कॉपी