UP Police Exam Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, यूपी एसटीएफ ने इस मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई थी. हम यह पता लगाने में सक्षम थे कि पेपर किसने और कहां से लीक किया था और अब इस मामले में तीन महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां हुई हैं.


डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक के बाद पेपर रद्द कर दिए गए थे.  इसकी जांच यूपी एसटीएफ कर रही थी. एसटीएफ ने केस का खुलासा कर दिया है. अब तक कुल 178 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें 396 की गिरफ्तारी पहले की गई थी. इनमें से 54 को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में 3 मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार, शिवम गिरी और रोहित कुमार पांडेय को गिरफ़्तार कर लिया गया है.




पेपर लीक मामले में कई आरोपी
प्रशांत कुमार ने परीक्षा लीक मामले में आरोपियों के नाम बताए. उन्होंने कहा अभिषेक शुक्ला टीसीआई नाम की एजेंसी का पूर्व कर्मचारी है. शिवम गिरी और रोहित पांडेय टीसीआई के वर्तमान कर्मचारी है. टीसीआई के पास पेपर के स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की ज़िम्मेदारी थी. इसके अलावा बिहार का रहने वाला डॉ शुभम मंडल हिरासत में है. नोएडा का रवि अत्रि और प्रयागराज का राजीव नयन मिश्रा मुख्य आरोपी है और अभी फ़रार है. राजीव नयन मिश्रा यूपी टेट परीक्षा और एमपी की परीक्षा में भी आरोपी है. ये पहले जेल भी जा चुका है. रवि अत्रि मध्य प्रदेश की संविदा परीक्षा में आरोपी है. ये हरियाणा में भी वांछित है.


पेपर जहां भी गए उनकी होगी जांच
प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो आरोपी रवि अत्रि बताया कि मैंने अभिषेक शुक्ला को बोला था कि जैसे ही पेपर वेयरहाउस में पहुंचे. इसकी जानकारी उन्हें दे दी जाए. अभिषेक शुक्ला ने पेपर आने की जानकारी दी. ट्रंक बॉक्स की फ़ोटो भी भेजी गई. डॉ शुभम मंडल ने ट्रंक बॉक्स खोलकर पेपर लेकर फ़ोटो खींचा और वापस ट्रंक बॉक्स को रख दिया. 8 फरवरी को वेयरहाउस से भी पेपर निकाले गए. विक्रम पहल, मोनू ढाकला, गौरव चौधरी, सतीश धनगढ़, नीटू और धीरज जैसों को पेपर भेजे गए. मास्टरमाइंड ने पेपर जहां-जहां दिए हैं, उसकी जांच हो रही है.


ये भी पढ़ें: Etawah Crime News: सैफई मेडिकल कॉलेज हत्याकांड में पीड़िता के पिता ने किया बड़ा दावा, इस शख्स पर लगाए गंभीर आरोप