UP Police: यूपी पुलिस में तैनात एक सिपाही की पत्नी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालकर पुलिस विभाग पर सवाल उठा दिया. मेरठ जिले में डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी दीपा कोहली ने पोस्ट में गुस्से का इजहार करते हुए पूछा, '10 दिन में कोई महिला कैसे स्वस्थ हो सकती है?' उनका यह सवाल पुलिस विभाग की छुट्टी नीति पर था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

मामले की शुरुआत तब हुई जब हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने अपनी पत्नी दीपा के प्रसव और देखभाल के लिए 45 दिन की छुट्टी की मांग की थी. मेरठ एसएसपी ने उन्हें सिर्फ 10 दिन की छुट्टी स्वीकृत की जो कि हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी के लिए संतोषजनक नहीं था. प्रवीण कुमार की पत्नी दीपा ने इस निर्णय पर निराशा जताते हुए, एसएसपी और यूपी पुलिस के डीजीपी को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया.

क्या लिखा पोस्टपोस्ट में दीपा ने लिखा, "श्रीमान एसएसपी मेरठ, मेरे पति को मेरी डिलीवरी के लिए 45 दिन में से 10 दिन का उपार्जित अवकाश देने के लिए धन्यवाद. लेकिन कृपया बताइए, 10 दिन में मैं कैसे पूरी तरह से स्वस्थ हो सकती हूं?" यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस का निधन, उत्तराखंड और मेघायल HC में भी निभाया दायित्व

हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार यूपी 112 में चालक के तौर पर तैनात हैं, जिनकी तैनाती पल्लवपुरम थानाक्षेत्र में पीआरवी 0568 पर है. उन्होंने अपनी पत्नी की डिलीवरी और देखभाल के लिए 3 अप्रैल से 45 दिन की अवकाश मांगी थी. प्रवीण की पत्नी मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र में रहती है. इस आवेदन को पहले उपनिरीक्षक परिवहन यूपी 112 मेरठ ने 30 दिन की छुट्टी स्वीकृत कर एसएसपी के पास भेजा था.

लेकिन उसी जगह एसएसपी ने सिर्फ 10 दिन की छुट्टी मंजूर की. ये पूरा मामला वायरल होते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पूरे मामले पर ना तो प्रवीण कुमार और ना ही कोई अधिकारी मीडिया से बात कर रहा है.