UP Police Daroga Bharti 2025: दारोगा बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने उपनिरीक्षक (दारोगा) भर्ती में उम्र की अधिकतम सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है. यह छूट एक बार के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को दी जाएगी. भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इसके लिए विज्ञापन भी जल्दी ही जारी किया जाएगा.
गृह विभाग की ओर से यह आदेश जारी कर दिया गया है. यह निर्णय यूपी लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा में शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के तहत लिया गया है. इसके तहत विशेष परिस्थितियों को देखते हुए यह छूट दी जा रही है. सरकार का कहना है कि 2020-21 से 2024-25 तक के चयन वर्षों में जिन अभ्यर्थियों की उम्र सीमा खत्म हो रही थी, उन्हें इस छूट से फायदा मिलेगा. इस फैसले का सीधा लाभ उन युवाओं को मिलेगा जो कोरोना और अन्य कारणों से भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे.
यूपी में महंगी होगी बिजली! उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा इतना असर, प्रस्ताव पेश
हजारों युवाओं को फिर से मिलेगा मौकाबता दें कि प्रदेश पुलिस में दारोगा भर्ती युवाओं के लिए सबसे पसंदीदा नौकरियों में से एक मानी जाती है. प्रदेश सरकार ने पिछले कुछ सालों में पुलिस बल को मजबूत करने के लिए कई भर्तियां की हैं. 2021 में ही पुलिस विभाग में 9,534 पदों पर भर्ती का ऐलान हुआ था, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. इस बार 4,534 पदों पर भर्ती होगी. उम्र में तीन साल की छूट मिलने से हजारों युवाओं को फिर से मौका मिलेगा.
उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए स्नातक पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होगी. भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा.
सरकार का कहना है कि इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका मिलेगा और भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाएगी. इस छूट के लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. अब सबकी नजरें इस पर हैं कि भर्ती का विज्ञापन कब जारी होगा और परीक्षा कब होगी.
अब सरकार ने युवाओं को राहत देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा अब इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. सभी को उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी ताकि बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिले.