UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश में 60244 पदों पर पुलिस भर्ती मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी जिलों में संपन्न हो चुकी है. जिसके बाद इस परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड मार्च महीने में ही नतीजे जारी कर सकता है. 

यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा मार्च में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे, जिसकी बाद इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. बोर्ड ने पुलिस भर्ती की दो चरणों में परीक्षा की. पहले चरण लिखित परीक्षा हुई, जिसे पास करने वाले अभ्यार्थियों की दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई. कई जिलों की पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कराई गई. 

मार्च महीने में जारी हो जाएंगे परिणामशारीरिक दक्षता परीक्षा में क़रीब 1.60 लाख अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसके बाद ये परीक्षा हुई और अब इस परीक्षा का भी अंतिम परिणाम तैयार किया जा रहा है. मार्च महीने में नतीजे आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें आधारभूत ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा और ये भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. 

इस भर्ती परीक्षा में 20 फीसद पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. 60 हजार पदों पर पुलिस भर्ती के बाद यूपी में अन्य पदों पर भर्ती की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. सीएम योगी ने पिछले दिनों ही यूपी विधानसभा में ऐलान किया था कि जल्द ही यूपी में 30 हजार और पदों पर पुलिस की भर्ती होगी. यहीं नहीं इसके बाद अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.  ऐसे में जिन अभ्यार्थियों को इस बार मौका नहीं मिल पाया उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वो अपनी तैयारी जारी रखें. 

संभल की शाही जामा मस्जिद की नहीं हो सकेगी रंगाई-पुताई, इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला