UP Police Constable Re-Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की दोबारा परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार होने वाला हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दोबारा पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान कर सकता है. UPPRPB द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को दोबारा कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 

Continues below advertisement

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नई तारीखों से लेकर तमाम जानकारियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यार्थी इस वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी ले सकेंगे. 

जल्द होगा नई तारीखों का एलानलोकसभा चुनाव से पहले यूपीपीआरपीबी की और से 60 हजार कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 17-18 फरवरी  2024 को दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 48 लाख अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसके लिए प्रदेशभर में 2385 सेंटर बनाए गए थे. लेकिन, पेपर लीक की घटना के बाद इस प्रदेशभर में अभ्यार्थियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द करना पड़ा था.  

Continues below advertisement

इस मामले को लेकर काफी राजनीति भी देखने को मिली थी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बीजेपी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने की कोशिश की. पेपर लीक की शिकायतों के बाद सीएम योगी ने मामले को सज्ञान में लेते हुए परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की और छह महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराए जाने की घोषणा की थी. 

सीएम योगी के एलान के मुताबिक छह महीने का समय अगस्त महीने में खत्म हो रहा है. ऐसे में दो महीने पहले ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को दोबारा आयोजित किए जाने की तैयारियों शुरू हो गईं है. 16 अगस्त से पहले इस परीक्षा को संपन्न किया जाना है.  चुनाव के बाद अब भर्ती परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं. 

शादी समारोह में पसरा मातम, डीजे का तार जोड़ते वक्त करंट लगने से दुल्हन के भाई की मौत, बारात भी लौटी