UP Police Attacked: लखीमपुर खीरी में दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने गई थी. हमले में चार पुलिस के जवान घायल हो गए और एसओ को मामूली चोट आई. घटना मैलानी इलाके के कंधईपुर गांव की है. पुलिस जवानों की पिटाई से महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर भारी पुलिस बल भेजा गया. बता दें कि 10 मई को राम सिंह के घर में बृजेश का शव फंदे से लटका मिला था. मृतक के पिता दुलीचंद ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.


झगड़ा शांत कराने गई पुलिस पर हमला


घटना के बाद आरोपी पक्ष घर छोड़ कर फरार हो गया था. कल सोमवार को आरोपी पक्ष के कुछ लोग घर वापस आए. जानकारी होने पर दूसरे पक्ष ने आरोपी पक्ष के घर पर धावा बोल दिया. मौके से निकल रही थाना मैलानी की पुलिस दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शांत कराने लगी. शांत होने के बजाय दबंगों का गुस्सा पुलिस जवानों पर फूट पड़ा. हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सूचना देकर मौके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया. पिटाई का गुस्सा पुलिस वालों ने गांव वालों पर निकाला.


वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


कुछ ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में पुलिस महिला को घसीटते हुए नजर आ रही है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि वक्त रहते पुलिस के नहीं आने से बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच लड़ाई को सुलझाने के लिए पुलिस गई थी. मौके पर कुछ लोगों ने पुलिस से अभद्र व्यवहार किया था. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव में अप्रिय घटना रोकने के लिए भारी पुलिस बल लगा दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.


UP Crime News: मोदी-योगी की तारीफ पर ड्राइवर हुआ गुस्सा, शादी से लौटने के दौरान दूल्हे के चाचा को कुचला, आरोपी गिरफ्तार