मथुरा, सौरभ गौतम। मथुरा में लोगों को ठग कर उन्हें लाखों का चूना लगाने वाले टटलू गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने लोगों को सोने की नकली ईंट देकर उन्हें ठगने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 लाख 60 हजार रुपये, पीली धातु की ईंट, 3 मोबाइल फोन और 9 फर्जी सिम बरामद किए हैं.


बतादें कि मथुरा में एसएसपी के निर्देश पर ठगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण में शेरगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम असर खां, राहुल और नोमान है. पुलिस ने बताया कि शातिर ठग ओएलएक्स ऐप पर लोगों को सोने की नकली ईंट देने का लालच देते थे और उनसे पैसे ठग लेते थे. इस ठगी के काम में ये लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम खरीदकर उनका इस्तेमाल करते थे. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.


बतादें कि इससे पहले बीते हफ्ते भी पुलिस ने टटलू गिरोह की तीन लोगों पर अपना शिकंजा कसा था. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए चार महंगे मोबाइल फोन और चोरी की दो बाइक बरामद की थी. आरोपियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए OLX और PayTM के जरिए विज्ञापन देकर कई लोगों से ठगी के आरोप हैं.


ये भी पढ़ें:


Kanpur Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे गिरफ्तार, एबीपी गंगा ने पूछे 10 सवाल